खबर नामा : शिलाई
पांवटा साहिब से गुम्मा क्षेत्र की लाइफ लाइन राष्ट्रीय राज मार्ग 707 फेज 4 पर भी मेटलिंग का काम शुरू हो गया है। फिलहाल जामली से द्राबील के बीच मेटलिंग शुरू हुई है। मेटलिंग शुरू होने से क्षेत्र के लोगों में ख़ुशी की लहर है। बताते चलें कि फेज़ -4 का कार्य धतरवाल कन्स्ट्रक्शन कम्पनी के पास है। दरअसल पहले एनएच 707 के चौड़ीकरण का काम कर रही एबीसीए और अब दतरवाल कंस्ट्रक्शन ने मेटलिंग का काम शुरू किया है।
पावंटा साहिब से गुम्मा एन एच 707 पर मार्ग चौडीकरण का कार्य जोरशोर से चला हुआ है। लगभग 13500 करोड़ के इस प्रोजेक्ट के तहत हर कंपनी जल्द काम खत्म करने के मूड में है। इन सभी कंपनियों में धतरवाल कंस्ट्रक्शन कंपनी ने कटिंग का अधिकतम काम पूरा कर लिया है। सड़कों की सुरक्षा दिवालों, नालियों साबित से सभी कार्य अंतिम चरण में है। लिहाजा कंपनी ने अब मेटलिंग का काम शुरू कर दिया है। उम्मीद जताई जा रही है कि धतरवाल कंस्ट्रक्शन कंपनी सबसे पहले अपना काम पूरा कर क्षेत्र की जनता को उत्कृष्ट राष्ट्रीय राजमार्ग प्रदान करेगी।।
पिछले दिनों जब जामली से द्राबील के बीच धारवा,द्राबील, जामली, डबराह के समीप मेटलिंग का काम शुरू हुआ। इस अवसर पर आसपास के गांव के लोग मौके पर पहुंचे कंपनी के मालिक नरेंद्र धतरवाल के साथ काम का श्री गणेश करवाया
स्थानीय लोगों ने काम शुरू करने के लिए कंपनी का आभार जताया।
इस अवसर पर कम्पनी के संचालक नरेंद्र धतरवाल ने बताया कि क्षेत्र की जनता को जल्द अपनी किस्म का अनोखा ग्रीन कॉरिडोर हाइवे मिलने वाला है। हमारा प्रयास है कि सभी तरह के निर्माण कार्यों को जल्द पूरा कर जनता को चिरप्रतीक्षित सुबिधा प्रदान करें। उन्होंने सड़क मार्ग निर्माण कार्य में क्षेत्र की जनता के सहयोग के लिए आभार जताया।