
हिमाचल में बढ़ी ठिठुरन, कुछ स्थानों पर हुई हल्की बर्फबारी
बारिश न होने से खेतों और बागों को हो रहा नुकसान, चिंता में किसान
खबरनामा : शिमला
हिमाचल में पड़ रहे सूखे के बीच मौसम ने एक बार फिर करवट ले ली है। बता दें आज शनिवार को प्रदेशभर में दोपहर बाद अचानक मौसम बदला और राजधानी राजधानी शिमला सहित प्रदेश के कई जिलों में में हल्की धूप खिलने के साथ बादल छाए हुए हैं।
प्रदेश के रोहतांग दर्रा सहित कुंजम दर्रा, बारालाचा पास, शिंकुला दर्रा, घेपन पीक, चंद्राभागा रेंज की पहाड़ियों पर हल्की बर्फबारी शुरू हुई। मौसम में आए बदलाव के बाद तापमान में भी कुछ गिरावट दर्ज की गई। पिछले कई महीनों से बारिश न होने के कारण प्रदेश में सूखे की स्थिति उत्पन्न हो गई है। बारिश न होने से किसने और बागवानों की चिंता बढ़ गई है।
कई स्थानों पर पानी के स्रोतों में पानी कम हो गया है। पानी की कमी से किसानों की फसलें सूखने की कगार पर हैं। ऐसे में अगर जल्द बारिश नहीं होती है तो किसानों को भारी नुक्सान उठाना पड़ सकता है, वहीं ऊपरी क्षेत्रों में सेब की फसल पर भी संकट के बादल छाए हुए हैं।