
नाया पजोड़ में तीन दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता की शुरुआत
गीता शर्मा ने किया शुभारंभ, प्रतियोगिता में 30 टीमें ले रही है हिस्सा
खबरनामा : कफोटा
सिरमौर जिला की शिलाई विधानसभा क्षेत्र के दूरदराज नाया पजोड़ में खेलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से तीन दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता का शुभारंभ गीता राम शर्मा ने किया। शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्यातिथि गीता राम शर्मा युवा खिलाड़ियों से सदैव आगे बढते रहने का आवाहन किया।
आयोजकों ने गीता राम शर्मा का फूल मालाओं व ढोल नगाड़ा के साथ जोरदार स्वागत किया। गीता राम शर्मा ने युवाओं से कहा कि सभी युवाओं को पढ़ाई के साथ-साथ खेल में रुचि रखनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पढ़ाई के अलावा खेलों में समय बिताने से जहां युवा नशे से दूर रहेंगे वहीं उनका शरीर और मस्तिष्क भी स्वस्थ रहेगा।
गीता राम शर्मा ने कहा कि आज शिलाई क्षेत्र के कई लड़के लड़कियां खेलों में नाम भी कमा रहे हैं और भविष्य भी सवार रहे हैं। उन्होंने चिंता जाहिर करते हुए कहा कि कई युवा मार्ग से भटक कर नशे के मकड़जाल में फंस रहे हैं। इसलिए आवश्यक है कि युवाओं को खेलों के माध्यम से जानलेवा आदतों से बचाया जाए। मुख्य अतिथि ने आयोजकों के प्रयासों की प्रशंसा की, साथ ही आयोजकों और खिलाड़ियों को शुभकामनाएं भी दी।
कार्यक्रम के दौरान वही ग्रामीणों ने शाल टोपी पहना कर मुख्य अतिथि गीता राम शर्मा को सम्मानित किया। बताते चले की तीन दिनों से खेल प्रतियोगिता में लगभग 30 से अधिक टीमें भाग ले रही है। जीतने वाली टीमों और उत्कृष्ट खिलाड़ियों को ट्रॉफी और नगदी ईनाम दिया जाएगा