
कांग्रेस सरकार ने जनता के साथ किया धोखा, सरकार पर भड़के सुखराम, बलदेब
बिजली के दामों में 22 पैसे प्रति यूनिट बढ़ोतरी करना जनता के साथ धोखा
खबरनामा : पांवटा साहिब
पूर्व ऊर्जा मंत्री वर्तमान विधायक पाँवटा साहिब व पूर्व विधायक शिलाई बलदेव तोमर ने संयुक्त बयान जारी करते हुए कहा की कॉंग्रेस ने प्रदेश की जनता से धोखा किया है। कॉंग्रेस ने 300 यूनिट बिजली फ्री देने की बात अपने घोषणा पत्र में की थी वह फ्री बिजली अभी तक जनता को नहीं मिली इसके विपरीत 22 पेसै प्रति यूनिट बिजली के दाम बढ़ाकर प्रदेश की जनता पर बोझ डाला है।
पूर्व ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने कहा, पिछले 8 महीने से लगभग 125000 लोगों की फाइल सिंगल और थ्री फैस की विभाग के पास लंबित पडी है। जनता अपने पैसे से सिंगल फैस के मीटर लगभग 2500 और थ्री फैस के मीटर लगभग 7500 में खरीदने को मजबूर हो रही है। आज नौबत यह है की विभाग के पास लोगों को देने के लिए सर्विस वायर भी नहीं है। बिजली के पोल व ट्रांसफार्मर के जो स्ट्रक्चर खडे है उनके कनेक्शन नहीं हो रहे है।
उद्योगों में इलेक्ट्रिसिटी ड्यूटी 11% से बढ़ाकर 19% कर दी है। सीमेंट उद्योग व स्टोन क्रशर में 11% से बढ़ाकर 25% कर दी है। स्टील उद्योग में 11% से बढ़ाकर 22% कर दी है। इससे कई उद्योग बंद होने की कगार पर पहुंच गए है। उन्होंने कहा कि कॉंग्रेस सरकार में प्रदेश का विकास थम गया है।
कॉंग्रेस ने झूट बोलकर प्रदेश की जनता से जो छल किया है उसका उचित जवाब आगामी लोकसभा चुनाव में प्रदेश की जनता देगी।