
लोकसभा चुनाव के लिए युवाओं को कांग्रेस से जोड़ रही युवा कांग्रेस, गांव गांव बैठकें आयोजित
अरिकेश जंग गांव गांव जाकर बना रहे युवाओं की टीमें
खबरनामा : पांवटा साहिब
लोकसभा चुनावों के कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने के लिए युवा कांग्रेस की टीम गांव गांव जाकर बैठकों का आयोजन कर रही है। इसी कड़ी में पांवटा साहिब युवा कांग्रेस की बैठक भगानी जॉन की गोरखुवाला ओर मानपुरदेवडा पंचायत में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव अरिकेश जंग ने की।
बैठक में अरिकेश जंग ने कहा, पांवटा साहिब युथ कांग्रेस निरंतर युवाओं को कांग्रेस पार्टी के जोड़ने का काम कर रही है। हमारी पूरी टीम बूथ बूथ तक जा कर युवाओं की टीम बना रही है। सरकार की योजनाओं को जन जन तक पहुंचा रहे है। ताकि आने वाले लोकसभा चुनावों के लिए कांग्रेस पार्टी मजबूत हो सके।
बैठकों के बारे में कांग्रेस अध्यक्ष मोहब्बत अली ने बताया कि युवाओं को जोड़ने की अरिकेश जंग पहल सराहनीय है। उनके युवाओं के बीच में जाने से युवाओं मैं जोश दिख रहा। अरिकेश जंग बैठकों में लोगों की समस्याएं भी सुन रहे हैं लोगों की जो समस्याएं सामने आ रही हैं उनको हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक चौधरी किरनेश जंग तक पहुंचा कर समस्याओं का समाधान करवाया जा रहा है।
इस मौके भगानी जोन कांग्रेस अध्यक्ष प्रदीप चौहान, भाटावाली पंचायत प्रधान राकेश चौधरी, युवा कांग्रेस भगानी जोन कांग्रेस अध्यक्ष तोहीद अली,संदीप कुमार पूर्व प्रधान,विपिन शर्मा,साकिर अली,जावेद अली,आरिफ अली, रविन्द्र कुमार,शिव कुमार, शाहरुख अली,मुरसलीन,उस्मान,साहिल अंसारी, अकरम अली,मासूम अली,अशोक कुमार,संजीव कुमार ,अमर सिंह, मलकीत,मोनू, करण आदि लोग मौजूद रहे।