
आगामी दिनों में बदल सकता है हिमाचल में मौसम का मिजाज
कहां होगी बारिश, कहां पड़ेगी बर्फ, देखें पूरी रिपोर्ट
खबरनामा ब्यूरो
हिमाचल प्रदेश में 26 जनवरी तक मौसम में बदलाव नहीं होगा। प्रदेश भर में मौसम खुश और सर्द बना रहेगा। हालांकि मौसम विभाग ने 26 जनवरी से तीन जिलों में बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान जताया है।
मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भी कुछ स्थानों पर बर्फबारी की संभावना है। 26 जनवरी को चंबा, किन्नौर और लाहुल-स्पीति में बर्फबारी की संभावना है। इन तीनों जिलों के कम ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है। उधर, 27 को विभाग ने नौ जिलों में बर्फबारी और बारिश की संभावना जताई है।
मौसम विभाग के अनुसार 27 जनवरी को चंबा, कांगड़ा, किन्नौर, कुल्लू, लाहुल-स्पीति, मंडी, शिमला, सिरमौर और सोलन के अधिक ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फबारी जबकि निचले कम ऊंचाई वाले स्थानों पर बारिश की संभावना है। इस अलर्ट में हमीरपुर, बिलासपुर और ऊना को शामिल नहीं किया है। दरअसल, मौसम विभाग ने 25 जनवरी से पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की बात कही है। जबकि 26 जनवरी से एक और विक्षोभ हिमालयी क्षेत्रों में बनने की संभावना जताई गई है। जिससे आने वाले दिनों में बारिश और बर्फबारी के आसार बनते नजर आ रहे हैं।