
हिमाचल के सीआरपीएफ हेड कांस्टेबल की ड्यूटी के दौरान हार्टअटैक से मौत
सैन्य सम्मान के साथ गृह क्षेत्र में सुपुर्द-ए-खाक
खबरनामा ब्यूरो
हिमाचल प्रदेश के केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के हेड कांस्टेबल शौकत अली की ड्यूटी के दौरान हार्टअटैक से मौत हो गई है। बता दें शौकत अली मंडी जिले के पधर उपमंडल की ग्राम पंचायत गवाली के रहने वाले थे। उनके निधन से परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
जानकारी के मुताबिक, बीती 4 जनवरी को शौकत अली को ड्यूटी के दौरान ब्रेन हेमरेज होने से आईसीयू में भर्ती किया। इसी दौरान उनकी हार्ट अटैक से उनकी मौत हो गई। शहीद को सैन्य सम्मान के साथ घोघरधार के कड़ियार स्थित कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया गया।
भारतीय सेना के जवानों, पूर्व सैनिकों और क्षेत्र के सैकड़ों लोगों ने मृतक को नम आंखों से अंतिम विदाई दी। शौकत अली वर्ष 2002 में भारतीय सेना के विंग सीआरपीएफ में भर्ती हुए थे और वर्तमान में मणिपुर के इंफाल में ड्यूटी पर तैनात थे। बता दें शौकत अली अपने पीछे पत्नी, दो बेटियां छोड़ गए हैं।