
कमरऊ गांव के स्वराज ठाकुर ने पास की सीडीएस परीक्षा, बनेंगे लेफ्टिनेंट
स्वराज ने कड़ी मेहनत के दम पर हासिल किया मुकाम
खबरनामा : पांवटा साहिब
सेना में अधिकारी बनकर देश की सेवा करने का सपना बहुत से युवा देखते हैं मगर, बिरले “होनहार” ही इस सपने को पूरा कर पाते हैं। सिरमौर जिले के कमरऊ गांव के स्वराज ठाकुर ऐसे ही युवा हैं जिन्होंने इस लक्ष्य को हांसिल कर लिया है। ट्रेनिंग पूरी कर “स्वराज ठाकुर” भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बनेंगे।
स्वराज ठाकुर ने पहले ही अटेम्प्ट में संयुक्त रक्षा सेवा परीक्षा यानी सीडीएस परीक्षा पास कर यह मुकाम और देश सेवा का मौका हांसिल किया है। होनहार के इस जज्बे को समूचा क्षेत्र सलाम कर रहा है। कमरऊ गांव के कर्म सिंह ठाकुर और सीमा ठाकुर के बेटे स्वराज ठाकुर बचपन से ही सेना में अधिकारी बनकर देश सेवा का सपना देख रहे थे। साथ ही लक्ष्य प्राप्ति के लिए सतत मेहनत कर रहे थे। लक्ष्य प्राप्ति के लिए परिवार ने सदैव स्वराज का साथ दिया।
सीडीएस परीक्षा पास कर स्वराज ने न सिर्फ अपने परिवार बल्कि क्षेत्र का मान बढ़ाया है। सोशल मीडिया पर बड़ी संख्या में लोग उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दे रहे हैं। स्वराज ठाकुर देश सेवा का जज्बा रखने वाले युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत बन गए हैं।
स्वराज ठाकुर ने बताया कि भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट का मुकाम हासिल करने के लिए उन्हें कड़ी मेहनत करनी पड़ी। स्वराज ठाकुर ने साबित कर दिया है कि कड़ी मेहनत के बल पर हर मुकाम हांसिल किया जा सकता है।