
एनएच पर दो कारों में जबरदस्त भिड़ंत, 1 की मौत 5 घायल
चालकों की लापरवाही से पेश आया हादसा
खबरनामा ब्यूरो
हिमाचल में लगातार सड़क हादसे रहे है। वाहन चालकों की लापरवाही की वजह से लोगों की जान जा रही है। मंडी में कीरतपुर-मनाली फोरलेन पर फिर दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां झीड़ी के समीप दो गाड़ियों के बीच हुई टक्कर हो गई। दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई है।
दुर्घटना में पांच लोग घायल हुए है। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया है।जानकारी के मुताबिक, करेटा व टाटा सूमो गाड़ी एक ही लेन से गुजर रहे थे। इस दौरान दोनों की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई है और अन्य पांच लोग घायल हुए है।
वहीं सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मामले की जाँच शुरू की। एसएचओ अश्वनी ने मामले की पुष्टि की है।