
प्रदेश में कल भी खराब रहेगा मौसम, 518 सड़कें ठप, 478 ट्रांसफार्मर बंद
उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फ और निचले इलाकों में बारिश की संभावना
ख़बरनामा ब्यूरो
हिमाचल प्रदेश में लोगों को अभी लगातार मौसम की दुश्वारियां झेलनी पड़ेगी। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने पांच फरवरी तक प्रदेश में मौसम खराब रहने की संभावना जताई है। प्रदेश के मध्य और उच्च पर्वतीय जिलों के कई क्षेत्रों में बर्फबारी और बारिश के आसार जताए हैं। जबकि मैदानी भागों में बारिश की संभावना है। कुल्लू, चंबा, शिमला, किन्नौर और लाहौल-स्पीति जिले में भारी बर्फबारी का येलो अलर्ट है।
इस बीच प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी सहित निचले इलाकों में बारिश के दौर लगातार जारी है। बारिश बर्फबारी से प्रदेश में तापमान में गिरावट बनी हुई है जिससे शीतलहर बढ़ गई है।
प्रदेश में बर्फबारी के चलते 4 नेशनल हाईवे और 518 सड़कें ठप रही जबकि 478 बिजली ट्रांसफार्मर भी बंद हैं। ट्रांसफार्मर बंद होने इसके कारण कई भागों में ब्लैकआउट जैसी स्थिति रही। प्रदेश के निचले इलाकों में बारिश के साथ धुंध छाई रही। कुल्लू व लाहौल में बर्फबारी व बारिश का दौर शुरू हो गया है। अधिक बर्फबारी के चलते अटल टनल से होकर वाहनों की आवाजाही बंद कर दी गई है। ऐसे में लाहौल का कुल्लू से संपर्क कट गया है।
अटल टनल रोहतांग के नॉर्थ 15 सेंटीमीटर, साउथ पोर्टल में 12, सिस्सू में 9 सेंटीमीटर तक ताजा बर्फबारी हुई है। वहीं बारिश व बर्फबारी के चलते लोगों की दुश्वारियां बढ़ गई हैं। ग्रामीण क्षेत्रों के रूटों पर बसों के पहिए थम गए हैं। घाटी कड़ाके की ठंड की चपेट में आ गई है। उधर, जनजातीय क्षेत्र पांगी में रविवार सुबह एक बार फिर से बर्फबारी का क्रम शुरू हो गया।