
एचआरटीसी बस की चपेट में आने से युवक की मौत
ख़बरनामा ब्यूरो
हिमाचल के जिला बिलासपुर में दर्दनाक हादसा पेश आया है। यहां बस स्टेंड पर एक युवक एचआरटीसी बस की चपेट में आ गया। बस की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जिला बिलासपुर के बस अड्डे पर 22 वर्षीय रघुवीर सब्जी लेने के लिए दुकान जा रहा था। इसी दौरान एक बस ने उसे जोरदार टक्कर मार दी जिससे युवक बुरी तरह से घायल हुआ। युवक को जब तक अस्पताल पहुंचाया तब तक उसकी मौके पर ही मौत हो चुकी थी। एसपी बिलासपुर शिव राज चौधरी ने मामले की पुष्टि की है।