
कार और मोटर साइकिल में जोरदार टक्कर, हादसे में बाइक सवार की मौत
ख़बरनामा ब्यूर
हमीरपुर के भोटा सुपर हाई-वे मार्ग पर कौहली दी हट्टी के पास कार और मोटरसाइकिल की जोरदार टक्कर हो गई। दुर्घटना में मोटरसाइकिल चालक की मौत हो गई। हादसे में चार अन्य लोग घायल हो गए।
बताया जा रहा है कि हाई वे पर एक बस सवारियां उतार रही थी।
इस दौरान पट्टा से लदरौर की तरफ आ रही आल्टो कार जैसे ही बस पास करते हुए दूसरी ओर मोटरसाइकिल से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि अल्टो कार पलट गई और मोटरसाइकिल चालक घायल हो गया। बुरी तरह से घायल मोटरसाइकिल चालक को हमीरपुर अस्पताल में ले जाया गया। वहां पर उसकी मौत हो गई है। भोरंज पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।