
चिट्टे की खेप के साथ “मां बेटा” गिरफ्तार, 2 दिनों के पुलिस रिमांड पर
चिट्टा सप्लाई गिरोह से जुड़े हैं मां बेटे के तार, कनेक्शन खंगालने में जुटी पुलिस
ख़बरनामा ब्यूरो
पुलिस ने चिट्टे के सप्लायर मां बेटे को गिरफ्तार करने में सफलता हांसिल की। मामला मंडी जिले का है। दोनों आरोपी सगे मां बेटे हैं, उनकी पहचान 50 वर्षीय मंजू देवी और 27 वर्षीय बेटा आकाश के रूप में हुई है।
मामले की जांच कर रही पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यह दोनों मंडी के रवि नगर के रहने वाले हैं। बताया जा रहा है कि दोनों पिछले कुछ अच्छे से नशे की सप्लाई के गिरोह से जुड़े हैं। दोनों आरोपी एक बड़ा गिरोह के साथ काम कर रहे हैं। लिहाजा पुलिस इन दोनों के संपर्क खंगालने में जुट गई है। उम्मीद है द्वारा जल्द ही इस पूरे गिरोह का भंडाफोड़ हो पाएगा।
मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस थाना सदर मंडी की टीम ने वृद्धि वीर के पास नाकाबंदी की थी। इस दौरान पुलिस ने चौक से मंडी आ रही एक कर को जांच के लिए रोका। शक के आधार पर कर सवार मां बेटे की तलाशी ली गई तो उनके कब्जे से 20 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। डीएसपी मंडी साक्षी वर्मा ने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद उन्हें 2 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है।