
सिरमौर में दवा फैक्ट्री पर पड़ी ईडी की रेड, गोपनीय जांच जारी
ख़बरनामा : नाहन
सिरमौर के औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब में ईडी की टीम ने रेड डाली। जानकारी मिली है कि प्रवर्तन निदेशालय चंडीगढ़ की पांच सदस्यों की टीम ने शनिवार सुबह 7:00 बजे के आसपास दवा निर्माता कंपनी में दबिश दी। दवा कंपनी में एड ने रेट क्यों की इस संबंध में फिलहाल जानकारी सांझा नहीं की गई है। बताया जा रहा है कि देर शाम तक टीम ने कंपनी के भीतर डेरा जमाया हुआ था।
सूत्रों से जानकारी मिली है कि मामला करोड़ों रुपए के लेनदेन से जुड़ा है। जिस समय ईडी की टीम फैक्ट्री में पहुंची, उस समय मौके पर कोई कर्मचारी नहीं था। गार्ड ड्यूटी दे रहे थे। ईडी द्वारा कुछ देर बाद फैक्ट्री के मालिक और जनरल मैनेजर को मौके पर बुलाया। रेड के दौरान फैक्ट्री के भीतर मौजूद सभी लोगों के मोबाइल जप्त कर लिए गए और फैक्ट्री में किसी भी बाहरी व्यक्ति की एंट्री पर रोक लगा दी गई। इस संबंध में पुलिस सहित किसी भी विभाग को कोई जानकारी नहीं दी गई थी।
जानकारी मिली है कि प्रवर्तन निदेशालय चंडीगढ़ की पांच सदस्य टीम पंजाब नंबर की गाड़ी में पहुंची थी। बताया जा रहा है कि जांच टीम शायद कंपनी द्वारा आंके गए अधिक निर्यात मूल्य और आयात मूल्य को कम कैसे आंका गया है। उधर इस संबंध में प्रवर्तन निदेशालय के किसी भी अधिकारी ने कुछ भी बताने से मन कर दिया।