
गहरी खाई में गिरी जेसीबी, युवक की दर्दनाक मौत
दुर्घटना के समय जेसीबी पर तीन लोग थे सवार
ख़बरनामा ब्यूरो
प्रदेश के पहाड़ी क्षेत्रों में सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे। सोलन जिले में दुःखद हादसा हुआ है। यहां बाड़ीधार के पास जघून पंचायत के वाणी गांव में एक जेसीबी गहरी खाई में गिर गई। दुर्घटना में जेसीबी चालक की मौत हो गई है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जेसीबी मशीन चड्यांड वार्ड की सड़क पर काम कर रही थी। मशीन आपदा से क्षतिग्रस्त स्थानों में सुधारीकरण का कार्य में लगी थी। इस दौरान अचानक जेसीबी मशीन गहरी खाई में जा गिरी।
बताया जा रहा है कि हादसे के समय तीन लोग जेसीबी के साथ मौजूद थे। इस दर्दनाक हादसे में मनोलग कला के युवक मुकेश शर्मा बुरी तरह से घायल हो गया। मुकेश को इलाज के लिए आईजीएमसी अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई है, जबकि 2 लोग सुरक्षित बताए जा रहे।