
महज पांच नेताओं ने मांगी कांग्रेस से टिकट, शिमला से तीन, कांगड़ा, मंडी से एक-एक आवेदन
15 फरवरी तक ही आवेदन कर पाएंगे इच्छुक उम्मीदवार
ख़बरनामा ब्यूरो
लोकसभा चुनाव लड़ने को लेकर हिमाचल कांग्रेस के इच्छुक उम्मीदवारों में उत्साह देखने को नहीं मिल रहा है। कांग्रेस टिकट के आवेदन की प्रक्रिया धीमी रफ्तार से बढ़ रही है। कांग्रेस टिकट के लिए सोमवार तक सिर्फ पांच ही आवेदन आए। जबकि 15 फरवरी आवेदन की अंतिम तिथि है।
अभी तक प्राप्त हुए आवेदनों में सबसे अधिक शिमला संसदीय सीट के लिए आए आवेदन है। आरक्षित सीट से तीन नेताओं ने अब तक टिकट मांगी है। शिमला सीट से सुरेंद्र मोगटा, मोहनलाल और यशपाल तनाइक ने आवेदन किया है। जबकि मंडी से ज्ञान चंद ने आवेदन किया है। कांगड़ा सीट से भी एक आवेदन कांग्रेस मुख्यालय पहुंचा है। कांग्रेस ने टिकट के लिए आवेदन की तारीख 15 फरवरी शाम पांच बजे तक तय की है। पार्टी ने पहले ही स्पष्ट किया हुआ है कि इस अवधि के बाद किसी भी तरह का आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।
आवेदन पर दस हजार की फीस तय की गई है। आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद कांग्रेस चुनाव समिति की अध्यक्षता में छंटनी होगी और इसके बाद जो नाम सही पाए जाएंगे, उन्हें कांग्रेस हाईकमान के पास भेजा जाएगा। कांग्रेस हाइकमान हिमाचल में चारों लोकसभा सीटों पर अंतिम फैसला करेगी
बताते चलें कि लोकसभा चुनाव को लेकर दिल्ली में चुनाव समिति की बैठक पहले ही हो चुकी है। इस बैठक में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह और उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री शामिल रहे थे। यह बैठक हिमाचल प्रभारी राजीव शुक्ला के आवास पर हुई थी। इस बैठक के बाद आवेदन आमंत्रित करने का फैसला लिया गया और इसके लिए 15 फरवरी की तारीख तय की गई थी। प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने पहले ही यह साफ कर दिया है कि टिकट के चाह्वानों को आवेदन करना होगा। अब आवेदन प्रक्रिया के लिए तीन दिन ही बचे हैं।