
रोटरी क्लब ने सीसीआई राजबन परिसर में आयोजित किया रक्तदान शिविर
शिविर में एकत्र हुआ 40 यूनिट रक्त
ख़बरनामा : पांवटा साहिब
रोटरी क्लब के द्वारा सीसीआई राजबन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसमें कुल 40 यूनिट रक्त इकट्ठा किया गया। रक्तदान शिविर के आयोजन में सीमेंट कॉरपोरेशन आफ इंडिया के जीएम योगेश बेहरा का विशेष योगदान रहा।
रक्तदान शिविर में सीसीआई के अधिकारी संजय एवं सुरेंद्र का भी पूर्ण सहयोग रहा। इस अवसर पर सीसीआई के महाप्रबंधक ने कहा, रक्तदान सर्बोत्तम दान है। एक यूनिट खून 4 लोगों के काम आता है। उन्होंने रक्तदान शिविर लगाने के लिए रोटरी क्लब का धन्यवाद किया साथ ही वादा किया कि आने वाले समय में भी वह रोटरी क्लब के सहयोग से सीसीआई राजबन में विभिन्न प्रकार की क्रियाओं का आयोजन करेंगे।
रोटरी क्लब की प्रधान कविता गर्ग ने संदेश दिया कि अगर हम छोटी-छोटी इकाइयों में भी रक्त दान करते रहेंगे तो इससे कई ऐसे जरूरतमंद लोगों की सहायता कर सकते हैं जिनको रक्त की जरूरत होती है। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक लोगों को रक्तदान के लिए आगे आना चाहिए। इस अवसर पर क्लब के सदस्य रोटेरियन राकेश गर्ग और रोटेरियन आनंद किशोर भी मौजूद रहे।