
युवा पीढ़ी होगी “सुशिक्षित और सुसंस्कारी” तो देश बनेगा विश्व गुरु : हरविंदर कुमार
सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल ने मनाया 10वां मूर्ति स्थापना दिवस
खबरनामा : पांवटा साहिब
वसंत पंचमी के अवसर पर पांवटा साहिब सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल में दसवां सरस्वती मूर्ति स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर स्कूल परिसर में सरस्वती पूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्यातिथि हरविंदर कुमार ने विद्यार्थियों को सुसंस्कार और सुशिक्षा ग्रहण करने की शिक्षा दी।
कार्यक्रम में व्यवसाय एवं समाजसेवी हरविंदर कुमार बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे, जबकि नीरज उद्वानी बतौर विशिष्ट अतिथि पहुंचे। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के पूजन से की गई। स्कूल के प्रधानाचार्य कुलदीप सिंह ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया। इस दौरान श्यामचंद शर्मा आए हुए अतिथियों को बसंत पंचमी के बारे में जानकारी दी। साथ ही बसंत पंचमी व सरस्वती माता का पूजन का महत्व बताया।
डॉ. मनोज गॉड ने इस अवसर पर सभी को विद्या भारती के द्वारा चलाए जा रहे समर्पण कार्यक्रम की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि समर्पण की राशि शिक्षा के क्षेत्र में खर्च की जाती है। उन्होंने मुख्यथिति हरविंदर कुमार के सहयोग के विषय मे जानकारी देते हुए बताया कि प्रत्येक वर्ष हरविंदर कुमार के सौजन्य से सभी बच्चों को पुरस्कार एवं भंडारे का आयोजन किया जाता है।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि हरविंदर कुमार ने सनातन के संस्कार ग्रहण कर अच्छे नागरिक बनने की शिक्षा दी। उन्होंने कहा, अगर हमारी युवा पीढ़ी सुशिक्षित और सुसंस्कारी होंगे तभी देश विश्व गुरु बन पाएगा।
इस अवसर पर स्कूल के बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। बच्चों ने भगवान राम और कृष्ण लीला पर नृत्य कर माहौल को भक्तिमय बनाया। साथ ही विभिन्न योगासनों का प्रदर्शन कर स्वास्थ्य का महत्व बताया।
इस अवसर पर भूपेश धीमान, संजय, संदीप, शक्ति भटनागर, देवी दयाल, संतराम, अर्चना उद्वानी, पूजा खंडूजा, गीता, सीता, अमर प्रकाश गुप्ता, सूर्य देव शर्मा आदि उपस्थित रहे।