
श्री रेणुका जी महाविद्यालय “सड़क सुरक्षा क्लब” ने जगाया सड़क सुरक्षा का अलख
विद्यार्थियों ने वाहन चालकों को दी सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी
ख़बरनामा : श्री रेणुका जी
राजकीय महाविद्यालय श्री रेणुका जी “सड़क सुरक्षा क्लब” द्वारा ददाहू में लोगों को सड़क सुरक्षा और वाहन चालन नियमों के बारे में जागरूक किया गया। इस अवसर पर क्लब द्वारा जागरूकता रैली भी निकाली गई। कार्यक्रम का आयोजन “सड़क सुरक्षा अभियान महीना” के तहत किया गया।
सड़क सुरक्षा क्लब के संयोजक प्रो. दिनेश कुमार ने बताया कि 15 जनवरी से 14 फरवरी तक सड़क सुरक्षा अभियान महीन घोषित था। इसके तहत कार्यक्रम आयोजित किए गए। उन्होंने बताया कि इस दौरान महाविद्यालय में विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं में भाग लिया। महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने “मैं भारत” पोर्टल में सड़क सुरक्षा प्रश्नोत्तरी में बढ़-चढ़कर भाग लिया और प्रमाण पत्र प्राप्त किए।
प्रो. दिनेश कुमार ने बताया कि इसके अतिरिक्त ददाहू बाजार, बस अडडा तथा वाहनों में बैठे लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया। कॉलेज के विद्यार्थियों द्वारा लोगों को सड़क सुरक्षा नियमों के पर्चे भी बांटे गए। इस अवसर पर विद्यार्थियों के साथ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. पवन कुमार भी उपस्थित रहे। प्राचार्य डॉक्टर पवन कुमार द्वारा सड़क सुरक्षा क्लब के इस जागरूकता अभियान की सराहना की गई।