
गहरी खाई में गिरी पर्यटकों की कार, एक की मौत एक घायल
ख़बरनामा ब्यूरो
जिला कुल्लू की मणिकर्ण घाटी दर्दनाक हादसा पेश आया। यहां डुंखरा के समीप पर्यटकों की एक गाड़ी अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। दुर्घटना में एक पर्यटक की जान चली गई है। जबकि एक अन्य घायल हुआ है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गाड़ी लगभग 100 मीटर गहरी खाई में गिरी है। मृतक की पहचान दिल्ली निवासी 24 वर्षीय आसिफ के तौर पर हुई है। घायल मुरसलीन 21 वर्षीय सैफी को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल पहुंचाया गया है।
घायल युवक को प्राथमिक उपचार देने के बाद पीजीआई चंडीगढ़ के लिए रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। साथ ही घटना के संदर्भ में मामला दर्ज कर आगमी कार्यवाही शुरू कर दी है। एसपी डॉ. कार्तिकेयन गोकुल चंद्रन ने मामले की पुष्टि की।