आसमानी बिजली गिरने से राख हुआ रिहायशी मकान
बाल-बाल बची घर पर मौजूद 2 महिलाओं की जान
डेढ़ लाख की नकदी व 2 लाख के गहने सहित सारा सामान हुआ राख
ख़बरनामा: संगड़ाह
सिरमौर जिले के उपमंडल संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले गांव जामल में आसमानी बिजली गिरने से एक व्यक्ति का मकान जलकर राख हो गया। बिजली गिरने के बाद मकान में मौजूद दो महिलाओं ने भाग कर जान बचाई। आगजनी से करीब 2 लाख के गहने, डेढ़ लाख की नकदी,1 लाइसेंसी बंदूक, राशन व कपड़ों सहित घर का सारा सामान जलकर राख हो गया और गनीमत यह रही कि, कोई जानी नुकसान नहीं हुआ।
जानकारी के अनुसार रामलाल शर्मा का परिवार अपने 1 रिश्तेदार के घर शादी समारोह में गया हुआ था और यहां केवल उनकी बहन दया देवी व भांजी थी। दोनों शनिवार सायं उस वक्त रसोई में आग सेक रहे थे जब अचानक साथ लगते कमरे मे जोरदार धमाका के साथ आग की लपटें उठी।
समय रहते दोनों रसोई से बाहर भागी, हालांकि हादसे में दया देवी आंशिक रूप से घायल हुई। बिजली की आवाज सुन व घर से आग की लपटों को देखकर गांव वाले भी मौके पर पहुंचे, मगर आग इतनी तेजी से फैली कि देखते ही देखते सब कुछ राख हो गया। स्थानीय पंचायत की प्रधान सीमा धीमान ने बताया कि, रविवार को पटवारी द्वारा घटनास्थल पर पहुंच कर पहुंचकर नुकसान की रिपोर्ट तैयार की गई है।
उन्होंने सिरमौर जिला प्रशासन व प्रदेश सरकार से जल्द प्रभावित परिवार की मदद की अपील की।