बहुराष्ट्रीय कंपनी में सुरक्षा गार्ड्स की निकली है बंपर भर्ती
शिलाई और पांवटा साहिब में आयोजित होंगी भर्तियां
ख़बरनामा : कफोटा
सिरमौर जिले के पांवटा साहिब और शिलाई में सुरक्षा जवान की भर्तियां होंगी। एसवाईएस इंडिया लि० रीजनल ट्रेनिंग एकादमी बिलासपुर झबोला के तत्वाधान में बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने हेतु शिविर का आयोजन किया जायेगा।
इस दौरान 120 सुरक्षा गार्डों की भर्ती की जाएगी। एमआईएस इंडिया लि० भारत की बहुराष्ट्रीय कम्पनी है। सुरक्षा प्रदान करने का कार्य पूरे भारत व विदेशो में कर रही है। इस शिविर में सुरक्षा जवान एवं सुरक्षा सुपरवाइजर की नियुक्ति की जायेगी।
कंपनी के अधिकारी ने जानकारी दी कि ईएमपी ऑफिस शिलाई में 6 मार्च और पांवटा साहिब ईएमपी ऑफिस में 7 मार्च को 11 बजे से 2 बजे तक भर्ती की प्रक्रिया सम्पन्न होगी।
कम्पनी के अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा जवान पद के लिए शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास रखी गई है, जबकि शारीरिक माप दण्ड में लम्बाई 168 सेंमी, सीना 80-85 सेंमी तथा उम्र 19 से 37 के बीच, वजन 56 से ज्यादा 90 से कम निर्धारित की गई है।
उन्होंने कहा कि इच्छुक बेरोजगार युवको को उक्त निर्धारित तिथिया अपनी सुविधानुसार संबंधित स्थान में निर्धारित शिविर में भर्ती हेतु प्रतिभाग कर सकते है।
चयनियत अभ्यर्थियो को प्रशिक्षण अथवा ट्रेनिंग के लिए रीजनल ट्रेनिंग सेंटर झाबोला बिलासपुर (हि.प्र) भेजा जायेगा। इसके उपरान्त उन्हें निर्धारित स्थलो पर सुरक्षा के कार्य में स्थाई तैनाती प्रदान की जाएगी। सुरक्षा गार्डों को 17500 से 19500 प्रतिमाह सेलरी प्रदान की जाएगी। जबकि सुपरवाइजरों को 21000 से 22000 सैलरी प्रदान की जाएगी। इसके अलावा ईपीएफ, ईएसआई, ग्रेच्युटी पेंशन बांड और इंक्रीमेंट भी लागू रहेगा।अभ्यर्थी अधिक जानकारी के लिए 7060179415 पर सम्पर्क कर सकते हैं।