वन विभाग ने पकड़ी अवैध लकड़ियों की बड़ी खेप, कार्यवाही शुरू
ख़बरनामा : पांवटा साहिब
पांवटा साहिब वन मंडल के तहत भंगानी रेंज में अवैध लकड़ियां ले जा रही एक पिकप पकड़ी गई है। वन विभाग के कर्मचारियों को सूचना मिली थी कि एक पिकअप में अवैध तौर पर काटी गई लकड़ियों के खेप लाई जा रही है। लिहाजा बीओ बिरेंद्र कुमार और वनरक्षक कपिल देव ने उक्त पिकअप को पकड़ा।
वन विभाग के कर्मियों ने अम्बोया के चिलोई गांव में पिकप को पकड़ा। पिकअप की जांच करने पर उसमें लकड़ी की 15 डेट बरामद हुए। पकड़ी गई लकड़ी की मात्रा 1.30 क्यूबिक मीटर बताई जा रही है। जानकारी मिली है कि यह लकड़ियां श्री रेणुका जी वन मंडल के तहत निगाली के जंगलों से काटी गई है। सूत्रों का कहना है कि इन लकड़ियां में संरक्षित प्रजाति के पेड़ बान की लकड़ियां भी शामिल है। वन विभाग ने लकड़ियां को कब्जे में लेकर कार्यवाही शुरू कर दी है। इस संबंध में लैंड प्रोविजन एक्ट के तहत कार्यवाही की जा रही है। पकड़ी गई लकड़ियां को सीज कर दिया गया है।
लकड़ियां कहां से लाई गई थी और कहां बेची जानी थी इस संबंध में वन विभाग ने जांच शुरू कर दी है। पिकअप के चालक से पूछताछ के दौरान पता चला है कि यह लकड़ी निजी भूमि से काटी गई हैं और ठेकेदार रामसेवक नाम के व्यक्ति द्वारा ट्रांसपोर्ट की जा रही थी।
भंगानी के रेंज अधिकारी रजनीश बंसल ने बताया कि मामले के निष्पक्ष जांच चल रही है। उन्होंने कहा कि पकड़ी गई लकड़ियों में बान की लड़कियां नहीं है। सभी 15 नाग कोकाट किस्म की लकड़ियां है।