बेकाबू ट्रक ने कुचला पुलिस कर्मी, मौके पर ही मौत
मौके से 35 किमी. दूर पकड़ा फरार ट्रक और ड्राइवर
ख़बरनामा : पांवटा साहिब
पावटा साहिब में रविवार को दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया। यहां एक बेकाबू ट्रक ने पुलिसकर्मी को कुचल दिया। दुर्घटना में पुलिस कर्मी अनिल कुमार की मौके पर ही गई। घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक सहित मौके से फरार हो गया। मगर स्थानीय लोगों ने ट्रक का लगभग 35 किलो मीटर तक पीछा करके ट्रक को पकड़ लिया।
पॉंवता साहिब में दर्दनाक सड़क हादसे में एक पुलिस कर्मी की मौत हो गई। पांवटा साहिब के बाता पुल चौक पर यमुनानगर की तरफ से आ रहे ट्रक ने मोटरसाइकिल को चपेट में ले लिया। ट्रक की गति इतनी अधिक थी कि मोटरसाइकिल सवार ट्रक के नीचे आ गया। बताया जा रहा है कि ट्रक का पहिया बाइक सवार के शरीर के ऊपर से गुजरा। जिसकी वजह से बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक सहित मौके से फरार हो गया। कुछ स्थानीय लोगों ने पूर्व प्रधान दाता राम के साथ ट्रक का पीछा किया। लोगों ने ट्रक को लगभग 35 किलो मीटर तक पीछा किया साथ ही पुलिस को भी इसकी सूचना दी गई। लिहाजा, नाहन के समीप दोसडका के पास ट्रक को पकड़ लिया गया। मृतक की पहचान पांवटा साहिब के धुतननपुर निवासी अनिल कुमार के रूप में हुई है।
अनिल कुमार पुलिस विभाग में कार्यरत है। घटना के एक प्रत्यदर्शि ने बताया कि दुर्घटना ट्रक की तेज गति की वजह से हुई है। ट्रक बेहद तेज गति से आया और बाइक सवार को कुचल कर मौके से फरार हो गया।
डीएसपी पांवटा अदिति सिंह ने घटना की पुष्टि की। उन्होंने कहा कि फरार ट्रक चालक को पकड़ लिया गया है।