
पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 300 ग्राम चरस के साथ दो तस्कर गिफ्तार
ख़बरनामा : श्री रेणुका जी
जिले श्री रेणुका जी में पुलिस की टीम को बड़ी सफलता मिली है। यहां गश्त के दौरान दनोई पुल की तरफ मोड़ से पैदल आ रहे दो व्यक्तियों को चरस सहित गिरफ्तार किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपियों की पहचान राकेश कुमार निवासी अंधेरी संगडाह और कपिल देव निवासी अंधेरी संगडाह के रूप में हुई है। रेणुका पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक, पुलिस थाना श्री रेणुका जी की टीम दनोई में गश्त पर तैनात थी। इस दौरान पुलिस टीम ने दनोई पुल की तरफ मोड़ से पैदल आ रहे दो व्यक्तियों को जांच के लिए रुकवाया। पुलिस को देखकर वह दोनों घबरा गए।
जब शक के आधार पर उनकी तलाशी ली गई तो उनके कब्जे से 300 ग्राम चरस बरामद हुई। आरोपियों को आज न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया तथा न्यायालय द्वारा उक्त दोनों आरोपियों को 02 दिन के लिए पुलिस हिरासत में भेजा गया है।