
नौजवानों को रोजगार देगी प्रदेश सरकार, समीक्षा बैठक में बोले विक्रमादित्य सिंह
शहरी विकास विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान बोले मंत्री विक्रमादित्य सिंह
ख़बरनामा ब्यूरो
प्रदेश में नगर निगम,नगर पंचायत और नगर परिषद में बीपीएल परिवार से संबंध रखने वाले युवाओं को शहरी आजीविका मिशन के तहत रोजगार दिया जाएगा। इसको लेकर शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह प्राथमिकता से कार्य करने वाले हैं। शहरी विकास विभाग मिलने पर विक्रमादित्य सिंह मंगलवार को पहली समीक्षा बैठक की।
इस बैठक में उन्होंने शहरी विकास की विभिन्न योजनाओं और विकास कार्यों पर विस्तृत चर्चा की। प्रदेश में कितने विकास कार्य चले हैं और यह कब तक पूरे होने है इसकी भी पूरी जानकारी अधिकारियों से ली है। विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि प्रदेश में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट पूरा हो गया है, लेकिन अभी भी इसके तहत कई कार्य हो रहे हैं। दो नगर निगम धर्मशाला और शिमला में इस प्रोजेक्ट के तहत कार्य हुए हैं और कुछ कार्य अभी हो रहे हैं। इसमें शिमला शहर की बात करें तो शिमला में एस्केलेटर, फुट ओवर ब्रिज के कार्य चल रहे हैं।
इन कार्य को पूरा करने के लिए प्राथमिकता से कार्य किया जाएगा। विक्रमादित्य सिंह ने बताया कि अमूर्त मिशन के तहत पूरे प्रदेश में 280 करोड़ से कार्य किए जाने हैं। इसमें पेयजल संबंधी कार्य भी शीघ्रता से शुरू किए जाएंगे। शिमला शहर में 24 घंटे पेयजल स्कीम का कार्य किया जा रहा है। वल्र्ड बैंक के इस प्रोजेक्ट का कार्य 1448 करोड़ से किया जा रहा है। इसका कार्य मार्च 2025 में पूरा किया जाना है। यह कार्य तय समय में पूरा हो इसके लिए भी प्राथमिकता से विक्रमादित्य सिंह खुद जमीनी स्तर पर जाकर किार्य का निरीक्षण करेंगे।