
आपदा राशि के बदले रिश्वत मांगने वाला पटवारी सस्पेंड, विजिलेंस ने दर्ज की एफआईआर
आरोप : राहत राशि की पहली किस्त के बदले भी दिए 50 हजार रुपए
खबरनामा ब्यूरो
आपदा सहायता राशि देने के बदले रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल होने के बाद आरोपी पटवारी को सस्पेंड कर दिया गया है। रिश्वत मांगने के आरोपों में फंसे धर्मपुर के पटवारी राजेश विमल की मुश्किलें और बढऩा शुरू हो गई हैं। प्रशासनिक जांच का सामना कर रहे पटवारी के खिलाफ अब विजिलेंस ने भी मामला दर्ज कर लिया है।
विजिलेंस ने गीता देवी पत्नी स्वर्गीय जगदीश गांव कोहण डाकघर सज्जायोपिपलू तहसील धर्मपुर की शिकायत पर मामला दर्ज किया है। वहीं जांच और शिकायतकर्ता के आरोपों के बाद इस बात का भी खुलासा हुआ है कि पटवारी को महिला पहली किस्त के रूप में 50 हजार रुपए रिश्वत के रूप में जनवरी महीने में दे भी चुकी है। अब दूसरी किस्त के रूप में उससे फिर से 50 हजार रुपए मांगे जा रहे थे। शिकायतकर्ता ने 22 जनवरी को इस बारे में सीएम संकल्प सेवा पर भी शिकायत की है।
विजिलेंस पटवारी पर लगे तमाम आरोपों की जांच कर रही है। उधर, विजिलेंस ने कार्रवाई करते हुए महिला का फोन भी जब्त कर लिया है। इसी फोन के माध्यम से महिला व पटवारी की आपस में बात हुई थी और महिला ने इस बातचीत को रिकार्ड भी किया था। इसके साथ ही महिला के वॉयस सैंपल भी विजिलेंस ने लिए हैं। विजिलेंस पटवारी के भी वॉयस सैंपल लेगा। इसके बाद इन सैंपल को लैब में जांच व वायरल आडियो के साथ मैचिंग के लिए भेजा जाएगा।
विजिलेंस टीम ने इसके साथ ही पटवार सर्किल व आपदा सहायता राशि से जुड़ा रिकार्ड भी कब्जे में लिया है। विजिलेंस वित्तिय खातों व संपंति की जांच भी करने की तैयारी में है। वहीं विजिलेंस की जांच में फिलहाल महिला ने इस बात को स्वीकार किया है कि वायरल आडियो में उसी की आवाज है। बता दें कि गत मंगलवार को धर्मपुर क्षेत्र का एक आडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इस ऑडियो में एक महिला और पटवारी के कथित तौर पर पैसों के लेनदेन को लेकर बातें रिकॉर्ड हुई थी।