
बेकाबू ट्राले ने कुचले कार और बाइक, दो की मौत तीन घायल
हादसे के कारणों का नहीं चला पता, पुलिस ने शुरू की जांच
ख़बरनामा ब्यूरो
परवाणू बाईपास नेशनल हाइवे 05 पर दर्दनाक हादसा पेश आया है। यहां एक बेकाबू मल्टी एक्सल ट्राले ने दो लोगों की जान ले ली। ट्राले ने एक बाइक व् कार को कुचल दिया। दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शिमला से चंडीगढ़ की ओर जा रहा ट्रक न. एच पी 17 ई 6309 अचानक बेकाबू हो गया। बेकाबू ट्राला डिवाइडर को पार कर दूसरी लेन में घुस गया। चंडीगढ़ की ओर से आ रही बाइक व एक कार ट्रक की चपेट में आ गए | कार में चार लोग सवार थे। कार और कार में सवार दो लोग बुरी तरह से कुचले गके, जिससे उनकी दुर्घटना स्थल पर ही मौत हो गई। जबकि दुर्घटना में बाइक पर सवार पति पत्नी व बच्चे को गहरी चोटें आयी हैं।
दुर्घटना स्थल किलोमीटर तक लंबा जाम लगा रहा। जिस कारण बचाव कार्य में भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। घायलों को इलाज के लिए परवाणू के ईएसआई अस्पताल ले जाया गया जहाँ उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।
रेस्क्यू के दौरान मौके पर तीन क्रेन व एक जेसीबी की मदद से कार में फंसे लोगों को निकाला गया। ट्रक किस वजह से बेकाबू हुआ और दुर्घटना के क्या कारण है इसका फिलहाल पता नहीं चल पाया है। वहीं पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।